



* सुल्तानपुर पट्टी में धूम धाम से मनाया गया पोषण पखबाड़ा दिवस।
बाजपुर= नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी में आंगनवाड़ी की महिलाओं ने
सही पोषण देश रोशन कार्यक्रम धूम धाम से मनाया । पोषण पखवाड़ा के अवसर पर एक ढेले को सजा कर समस्त प्रकार की सब्जी ब फल रखकर सही पोषण आहार से नगर की महिलाओं को अवगत कराया। साथ ही सही पोषण है जरूरी के नारे लगाते हुए पोषण गीत भी गाए।आंगनबाड़ी की सेवाओं और बच्चों को सही पोषण व शिक्षा के प्रति नगर में महिलाओं को जागरुक किया। यह पोषण रैली कृष्णा चंद्रा के आवास से शुरु होकर नगर के मुख्य बाजार तक निकाली गई। इस मौके पर गांधी नगर सभासद नरेन्द्र भुजरंगी,कमलेश, मेनका,कृष्णा चंद्रा, राजकुमारी, लज्जा सैनी, पूनम रानी, अर्चना, दयावती, मुमताज, रुबीना, शमा परवीन, संगीता आदि महिलाए मोजूद रही