मां बाल सुंदरी देवी का डोला मध्यरात्रि पहुंचेगा काशीपुर स्थित पंडा आवास नगर मंदिर
काशीपुर। चैती मेला परिसर स्थित मंदिर भवन से मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत आज मंगलवार की मध्य रात्रि तीन बजे मौहल्ला कानूनगोयान में पंडा आवास स्थित नगर मंदिर के लिए रवाना होगा और बुधवार तड़के करीब चार बजे डोला पंडा आवास पहुंच जायेगा। मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री देवी की स्वर्ण मूर्ति को डोले में लेकर आएंगे। इस हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।