-->

दिनेशपुर । ड्यूटी के दौरान थाने में तैनात लिपिक सिपाही अचेत अवस्था मे बैरिक में मिलने के बाद उनको अस्पताल पहुंचाया गया to

खबरे शेयर करे -

दिनेशपुर । ड्यूटी के दौरान थाने में तैनात लिपिक सिपाही अचेत अवस्था मे बैरिक में मिलने के बाद उनको अस्पताल पहुंचाया गया हैं।

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर से स्वजनों में कोहराम मच गया । तो थाना परिसर में भी सन्नाटा पसरा रहा ।
जानकारी के अनुसार 2001 बैच के सिपाही पिथौरागढ़ के मूल निवासी त्रिलोक राम (42) पुत्र स्व गोपाल राम थाने में बतौर हैड मुहर्रिर के पद पर तैनात थे । वह जयनगर में पत्नी ज्योति और 16 वर्षीय पुत्री खुशी , 13 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ जयनगर में रहते थे । ड्यूटी के उपरांत वह बैरिक में अचेत अवस्था में मिलने । इस दौरान सुबह जब साथियों ने उन्हें उठाया तो वह अचेत अवस्था मे मिले । जिसके बाद साथी उन्हें लेकर रुद्रपुर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर से थाना परिसर में शोक छा गया । तो स्वजनों में कोहराम मच गया । उनका रो रोकर बुरा हाल है । पुलिस लाइन में उन्हें उन्हें पुलिस सम्मान के साथ सलामी दी गयी । बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु स्वजनों को सौंप दिया गया । थानाध्यक्ष रविन्द्र बिष्ट ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा। परिवारों बालों का रो रो कर बुरा हाल हैं।


खबरे शेयर करे -