दिनेशपुर। भाजपा मंडल अध्यक्ष अनादीरंजन मंडल ने प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पॉक्सो एक्ट के आरोपी शिक्षक पर विभागीय कार्यवाही की मांग की है। मंडल ने छात्राओं के साथ अश्लील बातें करने के शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही न होने पर धरने पर बैठने की बात कही। वहीं पुलिस ने पूर्व में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है। राजकीय इंटर कालेज की छात्रा ने एक अध्यापक पर अश्लील बातें करने और बाहर घूमने जाने के लिए दबाब बनाने का आरोप लगाया था। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने कॉलेज में हंगामा भी काटा था। बाद में आरोपी अध्यापक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कारवाई की मांग भी की गई थी। बताया कि पूर्व में नगर के राजकीय इंटर कालेज की छात्रा से क्लास टीचर के द्वारा अश्लील बात करने और स्कूल से बाहर घूमाने जाने के लिए दबाब बनाने का मामला प्रकाश में आया था। छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को देते हुए बताया था कि तीन अगस्त को क्लास टीचर ने उसे कमरे में बुलाकर अश्लील और गंदी गंदी बातें की। आरोप है कि टीचर ने छात्रा को स्कूल के बाहर घुमाने ले जाने की बात भी कही। जिसके बाद हंगामा मच गया। गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को कॉलेज में जाकर प्रधानाचार्य को अध्यापक के करतूतों की जानकारी दी और हंगामा किया। पता चला कि आरोपी क्लास टीचर फरार है। बाद में परिजनों ने आरोपी टीचर के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने मामले में शिक्षक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज किया था, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही न होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से विभागीय कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द कार्यवाही न होने पर परिजनों के साथ सड़क पर आन्दोलन करने में बाध्य होंगे।