दिनेशपुर! महाशिवरात्रि पर्व पर प्राचीन शिव मंदिर रामबाग में पांच छह मेले की तैयारी शुरू हो गई है। बाहर से आए दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान सजाने में जुट गए हैं। शिवरात्रि पर्व पर शिव भक्त हरिद्वार से पैदल पवित्र गंगाजल लेकर आठ मार्च को शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। मंदिर मेला कमेटी के प्रबंधक राकेश सिंह ने बताया कि शिव भक्तों एवं मेले की सुरक्षा व्यवस्था थानाध्यक्ष अनिल जोशी कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेले परिसर में 20उ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम के साथ पीएसी एक प्लाटून, होमगार्ड व पीआरडी के जवान तैनात किए गए हैं।
प्रबंधक राकेश सिंह ने बताया कि प्रशासन ने आठ से तेरह मार्च तक के लिए मेले की अनुमति मिली है। मंदिर के मुख्य पुजारी चंदू सिंह लखचौरासी ने बताया कि आठ मार्च को सवेरे (तड़के) तीन बजे से पूजा- अर्चना के बाद हरिद्वार से पैदल चलकर आए कामडियों द्वारा पवित्र गंगाजल से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात आम लोगों के लिए मंदिर परिसर खोला जाएगा। प्रशासन ने मेले की सुरक्षा की दृष्टि से 20 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।