-->

दिनेशपुर। उत्तराखंड में खनन को लेकर बनी बांग्ला फ़िल्म खनन 23 के पोस्टर का विमोचन एक सादे समारोह में किया गया। इस दौरान फ़िल्म में अभिनय करने वाले, फ़िल्म निर्देशक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरे शेयर करे -

दिनेशपुर। उत्तराखंड में खनन को लेकर बनी बांग्ला फ़िल्म खनन 23 के पोस्टर का विमोचन एक सादे समारोह में किया गया। इस दौरान फ़िल्म में अभिनय करने वाले, फ़िल्म निर्देशक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गूलरभोज मार्ग स्तिथ एक निजी होटल में उत्तराखंड में फिल्माई गयी बांग्ला फीचर फिल्म खनन 23 के पोस्टर के विमोचन के अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।इस दौरान फ़िल्म का पोस्टर को दर्शाया गया। साथ ही पर्दे के माध्यम से फ़िल्म का टेलर भी दिखाया गया। फ़िल्म को प्रताप दत्ता के निर्देशन में बनाया गया है। जबकि विलन की भूमिका में पश्चिम बंगाल के अभिनेता सुमित गांगुली दिखे है।नायिका का रोल पश्चिम बंगाल की कलाकार प्रियंका, इसी के साथ फ़िल्म में कई स्थानीय कलाकारों ने भी अहम भूमिका अदा की है। इस दौरान शूटिंग तराई के शक्तिफार्म इलाके सहित उत्तराखंड की विभिन्न लोकेशन पर की गई है। फ़िल्म नदियों में हो रहे खनन पर आधारित है। जिसे बंगला भाषा मे बनाया गया है। फ़िल्म में रोमांच की साथ साथ मारधाड़ भी दिखाई गयी है। फिल्म में कोलकाता के सुप्रसिद्ध विलेन के किरदार सुमित गांगुली के अलावा शक्तिफार्म दिनेशपुर तथा रूद्रपुर व दिल्ली के कलाकारों ने अपनी अदाकारी से लोगों को बहुत उत्साहित किया। किरदारों में सुमंत विश्वास, मनोज राय, संजय बाछाड़, विजय मंडल, परिमल राय, अमित हाल्दार, रंजीत ढाली, रीता चक्रवती, रेखा राय, राकेश सरकार तथा कैमरामैन काली पद विश्वास सहित हिमांशु सरकार, सुभाष व्यापारी, रवि सरकार, नित्यानंद मंडल, सुधीर अधिकारी, प्रशंनजीत शाह, दीपंकर मंडल, दिलीप मंडल, जगदीश राय, असीत मंडल आदि लोग उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -