RUDRAPUR -स्वामी विवेकानंद यंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह को लेकर कार्यक्रम संयोजक परिमल राय एवं स्वामी विवेकानंद यंग क्लब के अध्यक्ष शुभम दास ने बैठक ली जिसमें 12 जनवरी दिन बुधवार को स्वामी विवेकानंद पार्क आई ब्लाक ट्रांजिट कैंप में आयोजित जयंती समारोह को लेकर कमेटी के सदस्यों के साथ मंथन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श हुआ तथा इसमेें सबकी राय बनी की कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्थानीय एवं मेहमान कलाकारों द्वारा देश भाक्ति गीत की प्रस्तुति होगी व स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा। जिससे नवयुवकों एवं समाज को प्रेरणा मिले। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मानस बैरागी, किर्तन कमेटी के अध्यक्ष अमल राय, गौतम सिकदार,नरेश सरकार, देवव्रत मल्लिक, अभिषेक गुप्ता,तपस विश्वास, विप्लव हाल्दार,राज चक्रवर्ती, शुभंकर राय, शुभम ढाली, रोहित मण्डल, बिट्टू ढाली, मोहित गाईन, सुमित मण्डल, शुभम स्वर्णकार, प्रसन्नजीत दास, मनोज राय,लक्की शुक्ला,वासु जी, राकेश राय,अनुराग सरकार, पृथ्वी राज राय,अनुज, रोहित बाला आदि सदस्य मौजूद थे।