जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने एमसीएमसी, वेबकास्टिंग व जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
रुद्रपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह ने एमसीएमसी, वेबकास्टिंग व जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। एमसीएमसी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न चैनलों में चल रहे समाचारों पर पैनी नजर रखने के निर्देश एमसीएमसी कार्मिकों को दिए। वेबकास्टिंग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वेब कैमरों को ठीक से संचालित करें ताकि मतदान प्रक्रिया को सहज देखा जा सके व मतदान की गोपनीयता बनी रहे। इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा सभी सूचनाओं का संकलन समय से करते हुए आयोग को भिजवाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने बूथ संख्या 161 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर बूथ संख्या 162 व 163 का निरीक्षण किया व मतदाताओं के साथ सेल्फी भी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी 1465 मतदान स्थलों में निर्धारित समय पर मतदान प्रारम्भ हो गया है ।
निरीक्षण के दौरान वीसी जिला विकास प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, नोडल कार्मिक मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, नोडल जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम डॉ ए के वर्मा, सहायक नोडल निर्वाचन कंट्रोल रूम उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित रहे।