प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई संपन्न, जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

खबरे शेयर करे -

वसुन्धरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में सिंचाई हेतु आधुनिक तकनीकि पर आाधारित ड्रिप तथा स्प्रिंकलर सिंचाई को बढ़ावा दिया जाये और जल संचय पर आधारित कार्य भी किये जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ड्रिप तथा स्प्रिंकलर आधारित सिंचाई को प्रमोट किया।
जिलाधिकारी ने जनपद में वास्तविक मांग के अनुसार कम से कम 100 डीप बोरवेल तथा 100 सेलो बोरवेल लगाने का प्रस्ताव तैयार करने तथा स्प्रिंकलर तथा ड्रिप एरीगेशन हेतु मांग बढ़ाने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने जनपद के शतप्रतिशत उद्यानों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर एरीगेशन से आच्छादित करने हेतु वृहद्ध कार्य योजना बनाने, इस वर्ष एक हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल को आच्छादित करने हेतु कार्य योजना तैयार करने एवं डिमाण्ड बढ़ाने तथा एक जनपद-एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद में अमरूद अथवा ड्रेगन फ्रूट (रेड ड्रेगन फ्रूट ) शामिल करने के निर्देश मुख्य उद्यान अधिकारी को दिये। उन्होंने जनपद में सोलर पम्प को बढ़ावा देने तथा सीसी एवं ईंट आधारित गूल निर्माण के स्थान पर पाइप आधारित गूल का प्रस्ताव तैयार करने तथा एक हजार सोलर पम्प की डिमाण्ड करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अभियंताओं को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, डीडीएम नवार्ड राजीव प्रियदर्शी, अधिशासी अभियन्ता लद्यु सिंचाई नरेश कुमार, एलडीएम एमएस जंगपांगी, किसान सुरेश राणा, यशपाल सिंह राणा, गुरमुख सिंह आदि उपस्थित थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *