Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में की...

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में की शिरकत

Spread the love

रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज मंगलवार को 46वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथित के रूप में शिरकत किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी। उन्होने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त विभिन्न जनपदों से आये खिलाड़ियों ने बैण्ड की धुन पर मुख्यातिथि को सलामी दी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बासकेट बॉल के मैच का आनन्द लिया, उन्होने बासकेट बॉल मैच का शुभारम्भ स्वंय बासकेट कर किया। उन्होने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता हैं। उन्होने कहा कि प्रतियागिताए खिलाड़ियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाती है और आगे चलकर यही खिलाड़ी प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होने कहा कि खेल जीवन का अभिंग अंग है, खेलों से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है।
सेनानायक रामचन्द्र राजगुरू ने बताया कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाली 20वीं अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता 13 सितम्बर 2022 से 15 सितम्बर 2022 तक किया जायेगा। उन्होने बताया कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस (जनपद/वाहिनी) की 17 टीमों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में जनद अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, 31वीं वाहिनी पीएसी, 40वीं वाहिनी पीएसी, ऊधम सिंह नगर, एसडीआरएफ, आईआरबी प्रथम एवं द्वितीय ने प्रतिभाग किया एवं 46वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने मेजबानी की।
इस अवसर पर सेनानायक रामचन्द्र राजगुरू (आईपीएस), उप सेनानायक हरीश वर्मा, सहायक सेनानायक अन्नराम आर्या, अजय कुमार आर्या, बलवन्त रावत, रमेश भट्ट, कमल, पुष्कर, शंकर आदि उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!