रूद्रपुर। जिलाधिकारी ने उपकरण रखे वाहनों को शनिवार को जिला कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर सम्बन्धित तहसीलों के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बारिस के कारण कई नदियां उफान पर आ जाती हैं और आबादी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि जनपद में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने राहत-बचाव एवं खोजबीन कार्य को आसानी से किया जा सके इसके लिए सभी तहसीलों तथा अग्निशमन व 31वी वाहिनी पीएसी को उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की चुनौती का आसानी से सामना किया जा सके और आपदा के प्रभाव को कम से कम किया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी के सामने विभिन्न उपकरणों को चलाकर देखा गया व जांच भी की गई।
उन्होंने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों-जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा को चार-चार सर्च लाइट, लाइफ ब्वाय, लाइफ जैकेट, दो-दो स्ट्रेचर, मल्टीपर्पज रोप, फ्लोटिंग रोप फोर रिवर, स्पाइन बोर्ड स्ट्रेचर, वॉकी-टॉकी, एक-एक वूड कटर, पांच-पांच हैलमेंट विथ हैड टॉर्च वितरित किये गये। तहसील काशीपुर, खटीमा व गदरपुर को एक-एक इर्मेन्सी रेस्क्यू लाइट भी दी गई। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग को चार सर्च लाइट, पांच लाइफ जैकेट, दो वूड कटर, चार बीए सेट, तीन पोर्टएबल फ्लोटिंग पम्प दिये गये। उन्होंने बताया कि 31वी वाहिनी पीएसी को चार सर्च लाइट, दस हैलमेट विथ टॉच, पांच स्पाइन बोर्ड स्ट्रेचर, 20 लाइफ जैकेट, पांच लाइफ ब्वाय दिये गये जबकि आपदा प्रबन्धन में कार्यालय में 13 सर्च लाइट, चार-चार स्ट्रेचर, मल्टीपर्पज रोप, फ्लोटिंग रोप फोर रिवर, एक इमर्जेन्सी लाइट, दस हैल्मेट विथ टॉर्च, दो स्पाइन बोर्ड स्ट्रेचर, तैंतीस लाइफ जैकेट, आठ लाईफ ब्वाय, पांच वूड कटर, एक-एक अस्का लाईट, पोर्टेबल फ्लोटिंग पम्प व बीए सेट तथा चा वॉकी-टॉकी दिये गये हैं।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।