रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी की है, साथ ही नारेबाजी कर विरोध जताया है। वहीं सदस्यों ने उत्तराखण्ड पंचायती राज सचिव को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने ऊधमसिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के गैर संवैधानिक व निय विरुद्ध मनमानी कार्यों की जांच का आग्रह किया है। जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार जिला पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं, जोकि पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन है, जिस हेतु सदस्यों ने जांच कर कार्यवाही की मांग भी की है। जिला पंचायत सदस्यों का आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा द्वेष भावना के चलते उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं के टेण्डर स्वीकृत नहीं किये जाते, जिसका आधार वित्तीय स्थिति को बनाया जाता है। उनका कहना है कि उनके क्षेत्र को छोड़कर जिलेभर में विकास योजनाओं के कार्य सुचारु हैं जबकि द्वेष भावना के चलते उनके क्षेत्र के कार्य अधर में लटके हैं। दिये शिकायत पत्र में कहा है कि माह जनवरी 2023 में अधिकारियों पर दवाब बनाते हुउ जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने क्षेत्र में 50 लाख की योजनाओं के टेण्डर खुलवाये हैं, जो जांच का विषय है। वहीं आरोप है कि खुलवाये टेण्डरों के कई कार्य पूर्व में पूर्ण हो चुके हैं, जिसकी तीसरे पक्ष से जांच आवश्यक है। जिला पंचायत सदस्यों ने पूरे मामले में तीसरे पक्ष से निष्पक्ष जांच की मांग की है। विरोध करने वालों में राजपुर क्षेत्र से सतीश कुमार, प्रतापपुर से विपिन कुमार, खेमपुर क्षेत्र से सुमन सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।