



रुद्रपुर। बीते दिनों 28-जिला पंचायत क्षेत्र से सदस्य प्रतापपुर विपिन कुमार द्वारा ऊधमसिंह नगर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार द्वारा जिला पंचायत की बैठकों में भाग लेकर अनावश्यक हस्तक्षेप कर उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम 2016 का उल्लंघन करने व उच्च न्यायालय द्वारा लगाई रिट में पारित निर्णय की अवमानना समेत 10 बिन्दुओं की शिकायत उपलब्ध कराते हुए जांच कर कार्यवाही का अनुरोध पंचायती राज निदेशक से किया गया था। जिस क्रम में निदेशक पंचायती राज द्वारा शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई शिकायत के संबंध में ऊधमसिंह नगर जिलाधिकारी को जांच के लिए नामित किया गया है। साथ ही कहा है कि वे संगत नियमावली एवं उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम 2016 की सुसंगत धाराओं के अनुसार प्रकरण की जांच कर निर्धारित समयावधि में शासन को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है।