Homeउत्तराखंडजी-20 की तैयारी को लेकर डीएम ने की सभी अधिकारियों के साथ...

जी-20 की तैयारी को लेकर डीएम ने की सभी अधिकारियों के साथ बैठक

Spread the love

रामनगर। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रामनगर तहसील सभागार में पहुंचकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए 28 से 30 मार्च तक रामनगर में होने वाली जी 20 बैठक को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है । जिलाधिकारी ने बताया कि नैनीताल जिले की सीमा गडप्पू बैरियर से रामनगर के ग्राम ढिकुली तक क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्होंने बताया कि यह बैठक ढिकुली स्थित ताज एवं नमः रिजॉर्ट में आयोजित होगी साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में बाहर से आने वाले डेलिकेट का भ्रमण होगा उस इलाके में साफ सफाई एवं सड़कें दुरुस्त करने के साथ ही स्वास्थ्य व यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण एवं प्रचार प्रसार के लिए लगे बोर्डों को हटाने के साथ ही सरकारी भवनों एवं स्कूलों के बाहर साफ सफाई के अलावा रंगाई एवं पेंट्स करने के निर्देश भी दिए गए हैं उन्होंने कहा कि इस को लेकर शुक्रवार से अभियान चलाया जाएगा जिलाधिकारी ने बताया कि इस बैठक में भाग लेने वाली डेलिगेट्स कार्बेट पार्क के भ्रमण पर भी रवाना होंगे जिसको लेकर वन विभाग एवं पार्क प्रशासन को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जी-20 की बैठक उत्तराखंड के लिए अहम होगी तथा इस में भाग लेने वाले डेलिकेट्स यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं ऐसा उनका प्रयास है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!