दहेज लोभियों ने विवाहिता को घर से निकाला

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। शादी के बाद दहेज में कार की मांग करते हुए विवाहिता से मारपीट व गालीगलौच कर घर से निकाल दिया गया। तहरीर पर पुलिस पति समेत सात पर मुकदमा कायम किया है। मौहल्ला कटोराताल निवासी आसमा खानम पुत्री नजाकत अली ने महिला हेल्पलाइन में तहरीर देते हुए बताया कि 2 जनवरी 2018 को उसकी शादी मौहल्ला अहिरान मुसाफिर खाने के सामने गौंडा ;उत्तर प्रदेशद्ध के साथ विधिवत हुई थी। जिसमें हैसियत अनुसार नकदी व उपहार दिये गये थे। तहरीर में बताया गया कि शादी से पहले बताया गया था कि आतिफ व उसके भाई सर्जिकल उपकरण बेचने के थोक विक्रेता हैं। विवाहिता के मुताबिक शादी के करीब 10-15 दिन बाद ही पति आतिफ खान, ससुर मुख्तार खां, सास अफसान, देवर आबिद व साजिद, ननद निगहत व ननदोई फैसल खान कम दहेज का ताना देते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। दहेज में कार की मांग की गई और असमर्थता जताने पर मारपीट व गालीगलौच कर बीते वर्ष 20 दिसम्बर को धक्के मारकर उसे घर से निकाल दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *