पुलिस लाईन रुद्रपुर के घुड़सवार दस्ते में शामिल अश्व “अमरजीत” की मौत से पसरा मातम,दी गई भावभीनी विदाई

खबरे शेयर करे -

*उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर में अश्व ” अमरजीत” को दी भावभीनी विदाई।*

 

दिनांक 11/11/2023 की रात्रि में पुलिस लाईन रुद्रपुर के घुड़सवार दस्ते में शामिल अश्व “अमरजीत” द्वारा 23 वर्ष की आयु में अंतिम सास ली।

 

अश्व अमरजीत द्वारा कई महत्वपूर्ण शांति व्यवस्था व वीवीआईपी ड्यूटियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

 

अश्व अमरजीत की असामयिक मृत्यु पर पुलिस लाईन रुद्रपुर में शोक सलामी दी गई।

 

एसएसपी  द्वारा अश्व अमरजीत को पुष्प अर्पित किए व सलामी गार्द द्वारा ससम्मान श्रद्धांजलि दी गई।

 

 


खबरे शेयर करे -