Homeउत्तराखंडभारत विकास परिषद की समूहगान प्रतियोगिता में DPS रुद्रपुर प्रथम एवं RAN...

भारत विकास परिषद की समूहगान प्रतियोगिता में DPS रुद्रपुर प्रथम एवं RAN रुदपुर द्वितीय

Spread the love

रुद्रपुर। भारत विकास परिषद द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता की शाखा स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सिटी क्लब में किया गया। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ने प्रथम एवं आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल रुद्रपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का प्रारम्भ नगर निगम रुद्रपुर के महापौर रामपाल सिंह, भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव मनोज अरोरा, प्रान्तीय संयोजक (संस्कार) पारुल गुप्ता एवं प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों भुवन भट्ट, रागिनी सक्सेना एवं मोनिका अरोरा द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जिनके चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
विवेकानन्द शाखा के संस्कार संयोजक अभि अग्रवाल ने प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भारत विकास परिषद की नगर की तीनों शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें नगर के 17 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया है, भारी बारिश के कारण कुछ विद्यालयों की टीमें कार्यक्रम में नहीं पहुंच सकी हैं। शाखा कोषाध्यक्ष अक्षय गहलौत ने प्रतियोगिता के स्वरूप के बारे में बताया कि यह प्रतियोगिता परिषद के संस्कार कार्यों के अंतर्गत आने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसमें नगर स्तर पर विद्यालयों की टीमें हिंदी एवं संस्कृत गीतों का गायन करती हैं, नगर स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम प्रान्तीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेती है। इस वर्ष प्रान्तीय प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर को सितारगंज में किया जा रहा है, जिसमें रुद्रपुर, गदरपुर, सितारगंज, हल्द्वानी, काठगोदाम, खटीमा, काशीपुर, बाजपुर सहित 20 शाखाओ की विजयी टीमें प्रतिभाग करेंगी।
प्रतियोगिता में एमिनिटी पब्लिक स्कूल, गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज, कोलम्बस पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कृष्णा इण्टर कॉलेज, सेंट मैरिज स्कूल, कोलम्बस पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, मॉम्स प्राइड स्कूल, आर्य कन्या स्कूल, जेसीज पब्लिक स्कूल, आर ए एन पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, जवाहर नवोदय स्कूल, स्टोन रिज़ पब्लिक स्कूल, फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल तथा नेशनल पब्लिक स्कूल की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतिभागी टीमों द्वारा देशभक्ति तथा भारतीय संस्कृति के अनूरूप सूंदर गीतों का गायन किया, हिंदी गीतों में मन समर्पित तन समर्पित, हम बंगाली हम पंजाबी, देश हमें देता है सब कुछ तथा संस्कृत गीतों में मनसा सततं स्मर्णीयम, देवी देहीनो बलं तथा जय भारत जननी जैसे गीतों का प्रतिभागी टीमों द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ गायन किया गया।
निर्णायक मंडल में शामिल संगीत के ज्ञाता तथा संगीत एवं कला के क्षेत्र के प्रबुद्ध निर्णायकों ने सभी गीतों को संगीत संयोजन, स्वर, ताल, उच्चारण एवं टीमों के प्रस्तुतिकरण के आधार पर अंक दिए, हिंदी एवं संस्कृत गीतों में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर इस वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर आर ए एन भुरारानी तथा तीसरे स्थान पर कोलम्बस पब्लिक स्कूल की टीम रही। तीनो विजेता टीमों को ट्राफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, प्रथम स्थान प्राप्त दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम 12 अक्टूबर को प्रान्तीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने सितारगंज जाएगी। उपस्थित मुख्य अतिथि महापौर श्री रामपाल सिंह ने अपने उदबोधन में भारत विकास परिषद के इस कार्यक्रम को आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए एक अभिनव प्रयास बताते हुए तीनों आयोजक शाखाओं को साधुवाद दिया।
भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री आर. के. गुप्ता ने उपस्थित प्रतिभागियों एवं अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद की रुदपुर के तीनों शाखाओं ने परिषद के इन कार्यक्रम को जिस सूंदर एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किया है उनके लिए तीनों शाखाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण साधुवाद के पात्र हैं, उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थाेयों को भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उपस्थित निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी, भारत विकास परिषद द्वारा तीनों निर्णायकों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्नेह मिड्ढा तथा श्रीमती वर्तिका जिंदल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती समिधा गोयल एवं श्रीमती पलक ढल्ला द्वारा किया गया। विवेकानन्द शाखा के सचिव हरीश ग्रोवर द्वारा सभी अतिथियों तथा विद्यालय प्रबंधन, अध्यापकों एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं का सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया।
आज के कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रान्तीय पदाधिकारी संजय राधू, संजय सिंघल, शाखा पदाधिकारी दीपक अरोरा, नितिन भल्ला, सुनील ठुकराल, अमित गंभीर, अक्षय गहलौत, विनय बंसल, मनीष मित्तल, रवि सिडाना, अंकुर अग्रवाल, विमल अरोरा, अंजलि नारंग, शाखा सदस्य राजकुमार बिंदल, संजय ठुकराल, विपिन लूथरा, संजीव अरोरा, वीरेंद्र सुखीजा, शीशपाल सिंह, पवन कक्कड़, सौरभ अग्रवाल, सर्वेश अरोरा, पुष्पक अग्रवाल, ललित मोहन, निशांत ढल्ला, रवि खंडेलवाल,रमन अरोरा, सीमा बिंदल, अंजू ग्रोवर, स्नेह राधू, कनिका अग्रवाल, ज्योति सुखीजा, आस्था तनेजा आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!