रुद्रपुर। जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात् स्कूल के बैगपाइपर बैण्ड की धुन पर एन.सी.सी. कैडेट, स्काउट-गाइड, गाँधी, नेहरू, सुभाष एवं तिलक चारों सदनों के विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट करते हुए प्रधानाचार्य के समक्ष सलामी दी।
स्पोर्ट्स कैप्टन के द्वारा विद्यार्थियों को खेलों के प्रति निष्ठा व गरिमा बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सभी सदनों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी। प्रधानाचार्य के द्वारा कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ की घोषणा की गई। पहले दिन कक्षा दो से पाँच तक के नन्हे मुन्हे विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन एथलेटिक के ट्रैक इवेंट में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, बाधा दौड़ तथा शॉटपुट में सीनियर ग्रुप बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। समस्त टूर्नामेंट तथा फील्ड ट्रैक इवेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गाँधी हाऊस प्रथम, सुभाष हाऊस द्वितीय, तिलक हाऊस तृतीय स्थान पर रहे। चारों सदनों के विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह एवं ऊर्जा के साथ प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विजेता गाँधी सदन सहित प्रथम उपविजेता सुभाष सदन एवं द्वितीय उपविजेता तिलक सदन को ट्रॉफी प्रदान करते हुए बधाई दी एवं भविष्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। अंत में प्रधानाचार्य ने खेल प्रशिक्षकों तथा समस्त शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा विजयी खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।