



वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जय सिंह गौतम ने ग्राम फिरोजपुर में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने के संबंध में उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपा
काशीपुर। उत्तराखण्ड राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य मानपुर रोड निवासी जयसिंह गौतम ने ग्राम पंचायत फिरोजपुर में वन विभाग की भूमि पर आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण किए जाने के संबंध में उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में विस्तृत विवरण देते हुए कहा गया कि लालढांग बस्ती फिरोजपुर में कुछ लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर मकान बना रखे हैं तथा मन्दिर भी बना रखा है। उक्त मन्दिर के पास चारसौबीस किस्म के लोग हैं जोकि कई बार चारसौबीसी जैसी धाराओं में जेल जा चुके हैं। उनके द्वारा उक्त भूमि पर नाजायज तरीके से आंगनबाडी केन्द्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जय सिंह गौतम ने इस संबंध में अतिशीघ्र उपरोक्तानुसार दस्तावेजों की जांच कर उक्त कार्य अतिशीघ्र रुकवाये जाने की मांग