



जनता जनार्दन के आशीर्वाद से कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में परचम लहराएगी…पूजा सिंह
काशीपुर। महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने एक बार फिर दोहराया है कि उत्तराखंड में इस वर्ष होने वाले निकाय चुनाव और देश में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए काशीपुर में कांग्रेस पूरी तरह तैयार है और आमजन से लगातार सम्पर्क स्थापित कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करा रही है। मीडिया से मुखातिब पूजा सिंह ने कहा कि काशीपुर के सभी 40 वार्डों में घर-घर पहुंचना कांग्रेस का लक्ष्य है, ताकि निकाय चुनाव में बूथ स्तर पर पार्टी मजबूत रहे और जीत का परचम लहराये। कांग्रेस कार्यकर्तियों की प्रशंसा करते हुए महानगर अध्यक्षा ने कहा कि सभी अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्तियों की मेहनत व जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से निश्चित ही निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत का परचम लहराएगी।