काशीपुर। सीबीएसई दिल्ली द्वारा इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें समर स्टडी हाॅल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कुण्डेश्वरी , काशीपुर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा । विद्यालय के 15 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जिसमें विद्यालय में रागिनी दौसानी कला संकाय ने सर्वाधिक 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काशीपुर मे सभी संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय खुशी कनयाल ने 98.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान , शंकरी पाण्डे कला संकाय ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कला संकाय की कानुप्रिया 96 प्रतिशत , आदिति रुहेला 94.4 प्रतिशत, दीपमाला 93.4 प्रतिशत, त्रिवेनी सिंह 92 प्रतिशत , वृन्दा यादव 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। जिसमें वाणिज्य संकाय की छात्रा वंशिका ढींगरा ने 94.0 प्रतिशत, सौरव भटट् 92.6प्रतिशत, शुभम खुराना 90.6 प्रतिशत, अंक प्राप्त किये। विज्ञान संकाय के प्रत्यक्ष श्रीवास्तव सर्वाधिक 94.0 प्रतिशत, महिमा प्रजापति 94.0प्रतिशत, हिमाद्री रावत 93.2 प्रतिशत, जसमीत सिंह 92.0 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सभी छात्र- छात्राओं ने समस्त विषयो में अच्छा प्रर्दषन करते हुए अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण की एवं विद्यालय का गोैरव बढ़ाया। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा सभी छात्र – छात्राओं को स्कूल मैनेजमेन्ट एवं अध्यापकों की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह, श्रीमती दिपाली सिंह, शशांक कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्त्याल, श्रीमती नेहा पंत, श्रीमती एकता भाटिया, श्रीमती निषा शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद थे।