पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम से जाना जायेगा पंतनगर सिडकुल, हुई प्रतिमा की स्थापना; जानें क्या कुछ बोले सीएम धामी

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। पंतनगर स्थित सिडकुल को अब स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम से जाना जायेगा, इसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर दी है। रुद्रपुर के रेडिशन होटल में आयोजित उद्योग मित्र समिति की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्योगमित्रों से चर्चा की। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम से सिडकुल का नाम रखे जाने की घोषणा की। साथ ही पंडित नारायण दत्त तिवारी की प्रतिमा की स्थापना भी सिडकुल पंतनगर में की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधिकारी बेवजह उद्यमियों को परेशान न करें। उद्यमियों का किसी प्रकार से कोई शोषण न किया जाये। श्री धामी ने परेशानियों के हल के लिए निर्देशित किया कि कमियों को सिंगल विंडो के जरिए दुरुस्त किया जाये। साथ ही पंतनगर सिडकुल की खराब व टूटी सड़कों को सिडकुल द्वारा दुरुस्त करने को निर्देशित किया है। श्री धामी ने कहा कि उद्यमियों और सरकार के बीच समन्वय बनाने के लिए हर वर्ष बैठक का आयोजन प्रदेशभर में होना तय किया गया है। उद्यमियों के कुछ बिंदुओं के समाधान कर लिये गए हैं, कुछ नए बिंदु सामने आए हैं जिसपर चर्चा हुई है। जिन्हें परीक्षण कर अमल में लाया जायेगा। बैठक में तत्कालिक रुप से कई निर्णय लिए गए हैं, जिससे व्यवस्थाएं बेहतर हो सकें। उद्योगों का विकास व संर्वद्धन हो, इसपर प्रदेश सरकार प्रयासरत है। जिससे लंबे समय तक उद्योग चल सकें। सरलीकरण की प्रक्रिया को अपनाते हुए व्यवस्थाएं बेहतर करने के प्रयास किये जा रहे हैं, उद्यमियों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन व सरकार प्रयासरत रहेगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *