बाजपुर=एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा एकल अभियान अंचल ऊधम सिंह नगर की अंचल खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि एसडीएम राकेश चंद तिवारी एवं सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस खेल कूद में मुख्य वक्ता राजेश कुमार पूर्व राज्य दर्जा मंत्री हरीश बजाज (अध्यक्ष उत्तराखंड)इसमें संभाग सचिव राकेश सिंह राणा, कुलवीर सिंह, संभाग अभियान प्रमुख,पूजा संभाग प्रशिक्षण प्रमुख,मान उदय भान सिंह अंचल खेल कूद प्रभारी राकेश सिंह अंचल खेल कूद सह प्रभारी ,दीप सिंह अंचल अभियान प्रमुख ,शुभम सिंह सुषमा ,कविता ,सभी संचो के संच प्रमुख और आचार्य इस खेल कूद में उपस्थित रहे।100 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रियांशु करन कुमार,शिव अंश,100 मीटर बालिका वर्ग तनुजा,
रिया,परी,200 मीटर दौड़ बालक वर्ग,कुनाल,गुरप्रीत सिंह,पंकज,200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग,अंशिका,संजना,गुंजन,400 मीटर दौड़ बालक वर्ग.अंकित,कीर्तन
सुदंशु,400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग
सुहानी,सीखा गदरपुर,सीखा जसपुर
लंबी कूद बालक,कुनाल,अमन
.रमनदीप सिंह,लंबी कूद बालिका
.रिया,गुंजन गदरपुर,गुंजन कोटाबाग
ऊंची कूद बालक वर्ग,लोकेश,योगेश
.मयंक,ऊंची कूद बालिका वर्ग,प्रियंका,पलक,दिया
बालिका वर्ग कबड्डी फाइनल में बेरिया संच और मालधन संच का का महामुकाबला खेला गया जिसमें बेरिया टीम बालिका ने 22- 03बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की । उसके उपरांत बालक वर्ग का फाइनल मैच कबड्डी का बेरिया और काशीपुर की टीम के बीच खेला गया जिसमें बेरिया ने रोमांचक मुकाबले में 31- 24 जीत हासिल की ।कार्यक्रम समापन में हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी श्रीमान राकेश चंद्र तिवारी जी उपस्थित रहे । साथ ही राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीमान अर्जुन सिंह जी उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चो को खेल के बारे में बताया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोच के रूप में संदीप,शालिनी इंद्रजीत सिंह परमजीत सिंह,मनप्रीत सिंह,राज कश्यप,नेकपाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।