एकांतिका ने खेल महाकुंभ में बैडमिंटन में जीता गोल्ड
रुद्रपुर –
रुद्रपुर की होनहार खिलाड़ी एकांतिका दास ने
उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ में अंडर-14 गर्ल्स डबल बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
एकांतिका ओमैक्स रिवेरा की निवासी हैं। उनकी माँ डॉ. दिशा दत्ता देवस्थली कॉलेज में प्रोफेसर हैं, जबकि उनके पिता देवजीत दास इंजीनियर और की एस ए टैक्नोलॉजिस कंपनी के फाउंडर-डायरेक्टर हैं।
यह एकांतिका का 11वां स्वर्ण पदक है। पिछले साल भी उन्होंने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में पहला स्थान हासिल कर उत्तराखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें उनकी अद्भुत उपलब्धियों के लिए “नारी शक्ति सम्मान” से भी सम्मानित किया जा चुका है।एकांतिका आरएएन पब्लिक स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा हैं और पढ़ाई में भी अव्वल हैं। अपनी छोटी सी उम्र में ही वह दो किताबें लिख चुकी हैं। उनकी पहली किताब ” One Life Make it King Size” एक प्रेरणादायक पुस्तक है, जो अमेज़न पर बेस्टसेलर रही है। दूसरी किताब “The Hidden Truth”, एक फैंटेसी स्टोरी बुक है, जो ब्राइबुक्स पर उपलब्ध है। इस कृति के लिए उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।एकांतिका की इस बड़ी सफलता पर उनके आवास पर भाजपा उत्तराखंड आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ, जीतेन्द्र साहनी , डॉ. अंशुल श्रीवास्तव टंडन, सीए नितिन टंडन, गौरव जोशी , कुशल अग्रवाल , आकाश सक्सेना, रश्मि सक्सेना, रंजीत दास, कल्पना दास और दीप्ति दास ,गोयल ग्रोवर ने शुभकामनाएँ दीं। भाजपा उत्तराखंड आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने कहा कि एकांतिका की यह उपलब्धि युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाली है। उनका समर्पण और मेहनत उन्हें न केवल खेलों बल्कि शिक्षा और साहित्य में भी अग्रणी बनाता है। उत्तराखंड को एकांतिका जैसे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व पर गर्व है। चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदैव युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा देते हैं और खासकर बेटियों को सदैव खेलों के लिए प्रोत्साहित करते हैं। जिसका नतीजा आज सबके सामने है कि देश की बेटियां विभिन्न खेलों में अपना और राज्यों का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला कल देश के युवाओं का है जिसमें बेटियों का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने एकांतिक की उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी।