



श्री अनंत ईश्वर महादेव मंदिर में हुई शनि देव मूर्ति की स्थापना
रुद्रपुर।सिडकुल के समीप स्थित इंडस्ट्रियल मार्केट से राम बाजार परिसर में स्थित श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर में शनि देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई कलश यात्रा में श्रीराम बाजार के दर्जनों व्यापारी और शनि देव की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में औरंगाबाद कंपनी के सीनियर परचेज हेड मनोज शर्मा उनकी पत्नी भूमि शर्मा ने यजमान के रूप में पूजा अर्चना की मंदिर के पुजारी पंडित मुरारी शनिवार के दिन भगवान शिव और शनिदेव दोनो की पूजा करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है इस दौरान मंदिर के संस्थापक जसविंदर सिंह खरबंदा राजेंद्र कालरा कांग्रेश जिला महासचिव सुशील बाबा विपिन त्यागी अंकित बाबा एसके सक्सेना उमेश शर्मा सुशांत चौहान संजीव गुप्ता अनिल कुमार मौजूद रहे