प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह का काशीपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
काशीपुर राज्यपाल उत्तराखण्ड ले. जन. (रिट.) गुरमीत सिंह जनपद भ्रमण पर गुरूवार को काशीपुर पहुंचे। राज्यपाल 27 जून गुरूवार को प्रातः 10:30 बजे राजभवन नैनीताल से कार द्वारा प्रस्थान कर 12:50 बजे मंडी गेस्ट हाउस काशीपुर पहुंचे। काशीपुर मण्डी गेस्ट हाऊस पहुंचने पर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, गौरव चटवाल, एएसपी अभय कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया। मंडी गेस्ट हाऊस पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल ने अल्प विश्राम के उपरांत 1:55 बजे कार द्वारा डाम कोठी स्टेट गेस्ट हाउस हरिद्वार को प्रस्थान किया। इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, सीओ अनुषा बडोला, एसएस राणा, एआर आर्य, तहसीलदार सुभांगनी, पंकज चंदोला आदि मौजूद रहे।