सरकार की योजनाओं से हर वर्ग हो रहा लाभान्वित: विकास
वार्ड 14 में भाजपा ने किया प्रचार
रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। कोरोना पीड़ितों सरकार आज भी मदद दे रही है। बुजुर्ग और विधवा महिलाओ को पेंशन मिल रही है।
कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि संचालित हैं। आयुष्मान कार्ड से लाखों लोगों मुफ्त उपचार मिल रहा है। सरकार गरीबों को राशन उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए पारदर्शी व्यवस्था सरकार ने की और नकल विरोधी सख्त कानून बनाकर माफियाओं को जेल भेजा। सरकार ने बड़ी संख्या में घूसखोरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा।
कहा कि उनके पास कार्य योजना है, जिसे वह धरातल पर उतारेंगे। रुद्रपुर शहर का कायाकल्प करने के लिए वह दृढ़संकल्पित हैं। जनता का एक एक वोट का वह विकास के रूप में कर्ज चुकाएंगे।
रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 14 भदईपुरा में पार्षद प्रत्याशी मनमोहन यादव के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया एवं अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के हित में मतदान करने हेतु अपील भी की।
इस दौरान भाजपा युवा नेता हिमांशु शुक्ला, राकेश सिंह, मोहन तिवारी, धीरेंद्र मिश्रा, बॉबी यादव, हरीश यादव, सुभाष यादव, राहुल यादव, राजवीर यादव, धर्मवीर यादव, विकेश यादव, अवनीश यादव, लालजी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ललित मिगलानी
मीडिया प्रभारी