



बाजार से अतिक्रमण हटाने में सबकी भलाईः एमएनए
किसी का उत्पीड़न नगर निगम की मंशा नहीं
शहर हित में नगर आयुक्त ने व्यापारियों से की अपील
रूद्रपुर। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही में शहर के व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। सभी व्यापारी जहां पर फुटपाथ नहीं है वो नाली से पीछे सामान लगाए और उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न करने का नगर निगम का कोई ईरादा नहीं है। नगर निगम मुख्य बाजार को व्यवस्थित बनाना चाहता है। इसके भविष्य में सार्थक परिणाम सामने आयेंगे।
मीडिया को जारी बयान में नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने कहा कि शहर में फुटपाथ खाली कराने के लिए पहले भी कई बार नगर निगम व्यापारियों से अपील कर चुका है, साथ ही व्यापारियों की बैठक बुलाकर इस पर आम सहमति भी बनाई जा चुकी है। अधिकांश व्यापारियों ने खुद बाजार से फुटपाथ खाली कराने के लिए अपनी सहमति जताई थी, जिसके बाद नगर निगम ने पहले चरण में मुख्य बाजार में लगी ठेलियों को चिन्हित करके उन्हें अस्थाई रूप से शिफ्ट किया है, शीघ्र ही इनकी स्थाई व्यवस्था भी की जा रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि नगर निगम प्रशासन अतिक्रमणकारियों के साथ सहानुभूति दिखाते हुए उन्हें दूसरी जगह व्यापार के लिए स्थान मुहैया करा रहा है।
बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए व्यापारियो ंसे फुटपाथ खाली करने की अपील भी की गयी थी। नगर निगम ने जिन ठेलियों को बाजार से हटाया है उनमें अधिकांश ठेलियां ऐसी थी जिनसे कुछ दुकानदार हजारों रूपये किराया वसूल रहे थे। सड़क पर अतिक्रमण करके किराया वसूल किया जाना सरासर कानून का उल्लंघन है। इसकी इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। अब तक जो कुछ गलत चलता आ रहा था उसे सुधारने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर सभी का है और व्यापक जनहित में कुछ परिवर्तन करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नगर निगम की मंशा नहीं है। जहां तक कुछ गलियों में कार्रवाई करने की बात है तो यह आरोप बेबुनियाद है। अभी नगर निगम ने सिर्फ शुरूआत की है, आने वाले दिनों में समान रूप से बाजार की सभी गलियों को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। इसमें किसी के साथ दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाया जायेगा। नगर आयुक्त ने शहर को व्यवस्थित बनाने की पहल में सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने खुद अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो सामान जब्त करने की कार्यवाही की जायेगी।