- आईएमटी लॉ कॉलेज के पांच वर्षीय बीबीए एलएलबी पाठ्यक्रम का प्रथम बैच पास आउट विद्यार्थियों का रहा शानदार प्रदर्शन
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विगत दिवस आए बीबीए एलएलबी अन्तिम सेमेस्टर एवं अष्टम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में संस्थान के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया है। उक्त जानकारी देते हुए डॉक्टर आरएन सिंह प्राचार्य (लॉ)ने बताया कि बीबीए एलएलबी अन्तिम सेमेस्टर के परिणाम में सौरभ आनंद ने 65.54 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजीव रुहेला 65.44 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे हैं तथा रेवा लेहल 65.34 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। अष्टम सेमेस्टर में 65.60 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर दीपिका झा एवं स्नेहा शर्मा रही हैं जबकि 64.40 प्रतिशत के साथ अंजली अरोरा द्वितीय स्थान प्राप्त की हैं तथा 64 प्रतिशत अंकों के साथ सुमायला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों और गुरुजनों को दिया। लॉ कॉलेज के प्राचार्य ने यह भी बताया कि बीबीए एलएलबी का पहला बैच पासआउट हुआ है, जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य लॉ. डॉ. आरएन सिंह, निदेशक प्रशासन पीके बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डॉ. निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार लॉ सुधीर कुमार दुबे, आनन्द सिंह सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।