रुद्रपुर। होली चाईल्ड स्कूल ने वर्ष 2023 के कक्षा 12वीं के सी.बी.एस.ई. परीक्षा में एक बार फिर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धि की परम्परा बनाए रखी।
कला संवर्ग में जसमीत कौर ने-95.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया, साइंस संवर्ग में बानी खुराना ने-95.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा कामर्स संवर्ग में महक अग्रवाल -94.4 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। पाँच छात्रों ने विषयवार शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। जिनका विवरण निम्नवत है:-
महक अग्रवाल – एकाउन्टेंसी – 100
भूमि सक्सेना – एकाउन्टेंसी – 100
जसमीत कौर – फिजिकल एजूकेशन – 100
श्रेया सिंह – फिजिकल एजूकेशन – 100
अंशदीप सिंह – फिजिकल एजूकेशन – 100
इस उपलब्धि पर संस्था के संरक्षक योगराज बत्रा, चेयरमैन आर. के. बत्रा, वाइस चेयरमैन विकास बत्रा, विनय बत्रा, एम.डी. पूजा बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य मिंटू दुबे, उप-प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जोशी, मंजू अधिकारी, कोआर्डिनेटर जसपाल कौर एवं सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।




