रुद्रपुर। सीबीएसई द्वारा कक्षा 10 के घोषित परिणाम में पुनः प्रतिष्ठित स्थान पर रहने वाले अमेनिटी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शत प्रतिशत परिणाम देकर अपनी प्रतिमा का लोहा मनवाया। विद्यालय के 129 छात्रों में 55 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के विनायक बंसल ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, माधव अग्रवाल ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा प्रत्यक्ष श्रीवास्तव ने 98.2 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में गौरीशा गगनेजा व मेघा अरोरा ने 97.6 अंक तथा आम्या छाबड़ा व निमिश तायल ने97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कमशः चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त किए। विनायक बंसल, माधव अग्रवाल, प्रत्यक्ष श्रीवास्तव, कोनल पांडेय, रक्षित तालयान, रूहानी अनेजा, सम्भव सिंघल एवं रितिक जोशी ने अलग-अलग विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्रबंधक सुभाष अरोरा, प्रधानाचार्या इन्द्रा त्रिपाठी तथा समस्त शिक्षकगणों ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें कोटि-कोटि शुभकामनाएँ दी तथा उनकी इस अद्वितीय सफलता के लिए अभिभावकों के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।




