आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान
काशीपुर। आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अवैध मद्य निष्कर्ष के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम बरखेड़ी व रम्पुरा में कच्ची शराब की जलती हुई तीन भट्टियां ध्वस्त कर टीम ने शराब बनाने के उपकरण कब्जे में लेते हुए 8 हजार किग्रा. लहन मौके पर नष्ट कर 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की। टीम द्वारा तीन अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं। टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 काशीपुर सोनू सिंह, उप आबकारी निरीक्षक माधोराम, प्रधान आबकारी सिपाही विकास रावत, सिपाही वीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार व अमित सिंह शामिल रहे।