जंगलों में कच्ची शराब की धधकती भट्टियां ध्वस्त कर रही आबकारी टीम

खबरे शेयर करे -

जंगलों में कच्ची शराब की धधकती भट्टियां ध्वस्त कर रही आबकारी टीम

काशीपुर। आाबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अवैध मद्य निकर्षण के विरु( कार्यवाही करते हुए ग्राम बरखेड़ी एवं जगतपुरपट्टी के जगलों में अवैध शराब काम की जलती हुई छह भट्टियों, शराब बनाने के उपकरण, 12 हजार लीटर लहन मौके पर नष्ट कर 140 लीटर शराब बरामद की। टीम द्वारा छह लोगों के विरु( धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें पंजीकृत किये गये। टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 काशीपुर सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 रुद्रपुर महेन्द्र सिंह विष्ट, उप आबकारी निरीक्षक माधोराम, महेश पन्त, प्र. आ. सि. विकास रावत, पवन कुमार, सिपाही संजीव कुमार, वीरेन कुमार, अमित कुमार शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -