Homeउत्तराखंडआईजीएल में क्लोरोसल्फोनिक ऐसिड स्टोरेज मे आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास

आईजीएल में क्लोरोसल्फोनिक ऐसिड स्टोरेज मे आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास

Spread the love

आईजीएल में क्लोरोसल्फोनिक ऐसिड स्टोरेज मे आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास

 

 

काशीपुर। क्लेरियेंट आईजीएल स्पेशिलिटी कैमिकल्स प्रा. लि. के परिसर के अतिसंवेदनशील क्लोरोसल्फोनिक ऐसिड स्टोरेज एरिया में आपातकालीन प्लान का अभ्यास किया गया। इस दौरान आपातकालीन साइरन बजने के साथ ही फॉयर वाहनों व एंबुलेंस ने कार्य शुरु किया। इसके साथ ही दुर्घटना में नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अति संवेदनषील क्लोरोसल्फोनिक ऐसिड स्टोरेज क्षेत्र में अभ्यास के लिए सुबह करीब 11 बजे जैसे ही साइरन बजा, फॉयर सर्विस के वाहन व एंबुलेंस ने त्वरित कार्यवाही की। इसके साथ ही कारखाने में जगह-जगह सारे सेवाकर्मी अलर्ट हो गयें। इस दौरान रासायनिक प्रतिरोधक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण एंव उपयुक्त उपकरणों की सहायता से लीकेज नियंत्रित किया गया। यह आपातकालीन अभ्यास बाजपुर उधमसिंहनगर उत्तराखंड से एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत बल) की टुकडी एंव काशीपुर सिटी फॉयर ब्रिगेड टीम की मौजूदगी में सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें रसायन एवं आपात स्थिति से बचाव के लिए मास्क व क्लोरो सल्फोनिक ऐसिड सूट का उपयोग कर इससे महत्व को समझाने का प्रयास किया गया। करीब आधा घंटे के अभ्यास में सभी आपात सेवाकर्मियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य नियंत्रक एंस मंजूनाथ रॉय एवं दुर्घटना ंिनयंत्रक विपुल बेलवाल की देखरेख में आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास के दौरान आईजीएल से एचएससी प्रमुख डॉ. आरके शर्मा, सारंग खाती, मनीष श्योराण, सौरभ देशवाल, देवेन्द्र, सुयश आदि एवं क्लेरियेंट आजीएल (आईजीएल ज्वांइट वेन्चर) से गुलशन कुमार, आकाश अग्नि, डॅा. वीपी सिंह आदि मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News