Homeउत्तराखंडविख्यात क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का काशीपुर पहुंचने पर...

विख्यात क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का काशीपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

 

काशीपुर। क्रिकेटर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का प्रथम बार काशीपुर आगमन पर पगड़ी पहनाकर बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया। तदुपरांत रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि ने कहा कि टीम के कप्तान पर मैच में जीत-हार का काफी कुछ दारोमदार निर्भर करता है। पूर्व में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये पांचवें टेस्ट में भारत की हार का कारण अनुभवहीन कप्तान रहा। उन्होंने कहा कि अब तक छह कप्तान बदल चुकेहैं। श्री शर्मा ने कहा कि एक ऐसे कप्तान को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई, जिसने कभी किसी लेबल की कप्तानी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि जहां तक विराट कोहली की बात है पूर्व सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा देखा गया। उन्होंने कहा कि देश भर में क्रिकेट को लेकर युवाओं में नए सिरे से उत्साह जगा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराते हुए उन्हें आगे लाने का प्रयास किया जाए। काशीपुर के खस्ताहाल हो चुके स्पोर्ट्स स्टेडियम पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में वह सरकार तथा शासन के समक्ष बात रखेंगे। कहा कि पौराणिक नगर काशीपुर में खेल प्रतिभाओं को सुविधाएं उपलब्ध न होना चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि भविष्य में खेल व खिलाड़ियों को और हाईटेक करने के प्रयास की कड़ी में सरकार से मसौदा तैयार किया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान एशियन पाॅवर लिफ्टर चैम्पियन राजीव चौधरी, एनसी बाबा, आशीष गुप्ता आदि थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!