Homeउत्तराखंडबाजपुर तहसील में किसानों ने की तालाबंदी, कर्मियों को निकाला बाहर

बाजपुर तहसील में किसानों ने की तालाबंदी, कर्मियों को निकाला बाहर

Spread the love

बाजपुर तहसील में किसानों ने की तालाबंदी, कर्मियों को निकाला बाहर

20 गांव की भूमि पर मालिकाना हक की मांग को लेकर जारी है आंदोलन।
बाजपुर= 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि पर मालिकाना हक की मांग को लेकर जारी आंदोलन ने आज उग्र रुप ले लिया।आंदोलनकारियों ने तय के अनुसार तहसील में तालाबंदी कर दी। बही आंदोलनकारियों ने तहसील के बाहर हल्द्वानी रोड पर सभा का भी आयोजन किया। जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानो, मजदूर और व्यापारियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
आज सुबह 10:00 बजे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में भूमि पीडित आंदोलन स्थल पर जमा हुए यहां पर इन लोगों ने किसान प्रतिज्ञा दोहराई। इसके बाद तहसील में तालाबंदी कर दी। वही तहसील के बाद हुई सभा में कर्म सिंह ने कहा कि आंदोलनकारी अपनी जायज मांगों को लेकर 1 अगस्त से तहसील में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार के नुमाइंदे बार-बार आश्वासन तो दे रहे हैं लेकिन उसके बाद भी इस भूमि पर मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आज तहसील में तालाबंदी की गई है। वह मौजूद जगतार सिंह बाजबा ने कहा कि सरकार आंदोलनकार्यों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। यदि ऐसा ही रहा तो फिर इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में भूमि पीड़ित मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!