Homeउत्तराखंडबाजपुर के किसानों ने 550 ट्रैक्टर लेकर निकला शहर रेला।

बाजपुर के किसानों ने 550 ट्रैक्टर लेकर निकला शहर रेला।

Spread the love

बाजपुर के किसानों ने 550 ट्रैक्टर लेकर निकला शहर रेला।

 

 

किसानों ने सरकार को सोचने के लिए किया मजबूर

 

बाजपुर।20 गांव की 5838 एकड़ भूमि को लेकर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए कृषि मंडी में साडे 550 ट्रैक्टर एकत्र हुए जिन्हें गुरुद्वारा नानकसर ठाठ के मुख्य समाचार बाबा प्रताप सिंह भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने ट्रैक्टर रैली को मंडी गेट पर संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर 1: बजे रैली को रवाना किया।भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया।जिसमें एसडीएम राकेश चंद तिवारी सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी कोतवाल नरेश चौहान सहित एलआइयू एवं एसइओ विभाग भी मौके पर तैनात रहे।किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर सरकार को अपनी ताकत का एहसास करते हुए सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।किसान भूमि धरी अधिकार की मांग को लेकर 1 अगस्त से तहसील में धरने एवं क्रमिक अनशन पर बैठे हैं लगभग साढ़े माह बीत चुके हैं। लेकिन सरकार से इस दौर में कई बार वार्ता हो चुकी है और भाजपा के विधायकों के साथ किसानों का प्रतिनिधिमंडल सीएम से वार्ता कर चुके हैं।लेकिन अभी तक सरकार ने किसानो को गुमराह करने के सिवा कुछ नहीं किया। जिसकी वजह से किसानों में आक्रोश पड़ता जा रहा है किसान व्यापारी मजदूर अपने घर परिवार बीवी बच्चों को छोड़कर आंदोलन में आकर बैठ रहैं। क्षेत्र के 10000 परिवार इस भूमि से प्रभावित हो रहे हैं लेकिन सरकार की हिटलर शाही के चलते किसानों की भूमि धरी अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं।जब तक सरकार किसानों को भूमि धरी अधिकार वापस नहीं दे देती किसान यहां से उठने वाले नहीं किसानों को अपनी जान की कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े किसान इससे भी पीछे नहीं हटेंगे लेकिन भूमि धरी अधिकार लेकर ही दम लेंगे।इस मौके पर हरमिंदर सिंह बरार,बिजेंदर डोगरा,राजेंद्र सिंह गिल,प्रताप सिंह संधू,हरेंद्र सिंह हुड्डा,रजनीत सिंह सोनू,अमरनाथ शर्मा,हरप्रीत सिंह निज्ज्ज़र,गुरविंदर सिंह,सुखवंत सिंह, सुखदेव सिंह,गुरमीत सिंह पिंकू, आईपीबी बरार,अजीत प्रताप रंधावा, मनोज गुप्ता,सतनाम सिंह रंधावा, गुरप्रीत सिंह बिट्टू,गुरुदेव लाहोरिया आदि मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!