Homeउत्तराखंडकिसानों को मिले उचित मुआवजा - बेहड

किसानों को मिले उचित मुआवजा – बेहड

Spread the love

किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया कि कल हुई बे मौसमी बारिश तथा ओलावृष्टि से पूरे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के चलते किसानों की सारी फसल तबाह हो गई है, किसान जो कि पहले ही बढ़ती महंगाई, मौसम की मार तथा फसल की कम कीमत के चलते आर्थिक संकटों से जूझ रहा है उसे इस प्रकार की देवी आपदाओं से सामना करना पड़ रहा है जिससे उनके सामने गहरा संकट उत्पन्न हो गया है तथा वह सरकार से मांग करते हैं कि सरकार शीघ्र से शीघ्र किसानों की फसलों का मुआयना कराये और किसानों के हुए गेहूं तथा अन्य फसलों पर हुए नुकसान का आकलन करके उनको मुआवजा दिया जाये.

उन्होंने कहा कि वे किसानों के मुआवजे देने हेतु मुख्यमंत्री को भी एक पत्र लिखेंगे तथा उन्होंने सरकार से यह भी मांग करेंगे गेहूं की एमएसपी सरकार किसानों को कम से कम 2500 कर दे ताकि उनकी फसल की कीमत उन्हें प्राप्त हो सके इस विषय में जिले जिलाधिकारी से भी वार्ता करेंगे.

साथ हि विधायक बेहड ने फोन वार्ता से एसडीएम व तहसीलदार को किसानों की फसल के हुए नुकसान का आकलन कराने के लिए निर्देशित किया |


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!