Homeउत्तराखंडउत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद् में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण...

उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद् में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद् में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद् के निदेशक डॉ0 संजय कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पन्तनगर विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ0 मनमोहन सिंह चौहान के द्वारा वाटिका की स्थापना की गई। जिसमें 40 चम्पा के वृक्ष तथा 40 पाम के वृक्षे रोपित किये गये। परिषद् के निदेशक डॉ संजय कुमार ने बताया कि चम्पा का पौधा सुगन्धित होने के साथ ही अनेक औषधीय गुणों से युक्त है तथा बुखार के लिए अत्यन्त लाभकारी है। पाम का पौधा भी अपने नैसर्गिक सौन्दर्य के लिये मशहूर है। वृक्षारोपण के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डा0 मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि वृक्षारोपण अत्यधिक पुण्य का कार्य है। हमारा दायित्य बनता है कि स्वंय तथा आने वाली पीढ़ी के लिये हम वृक्षारोपण के माध्यम से पृथ्वी को हरा-भरा बनायें। उन्होंने यह भी बताया कि जन्म से लेकर मृत्यु तक वृक्षों का हमारें जीवन में अमिट योगदान है इसलिये इस पुण्य कार्य में प्रत्येक जनमानस की सहभागिता अनिवार्य है। परिषद् के वैज्ञानिक डॉ0 कंचन कार्की, डॉ0 सुमित पुरोहित, श्री अनुज कुमार, श्री सचिन शर्मा, श्री शेखर, श्री सौरभ पंण्डा, श्रीमती सरिता बिष्ट, सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहें।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!