ब्लॉक सभगार बोर्ड बैठक में बोले विधायक शिव अरोरा पंचायतों को मजबूत करने के लिये प्रधान बीडीसी की भूमिका महत्वपूर्ण, केंद्र-राज्य की योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिले

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर।ब्लॉक सभगार में आयोजित विकास खण्ड रुद्रपुर की बोर्ड बैठक में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा हुए शामिल। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा , खण्ड विकास अधिकारी आईएएस प्रशिक्षु अनामिका द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर विधायक शिव अरोरा का बोर्ड में आने पर स्वागत किया गया। वही विधायक शिव अरोरा ने बोर्ड बैठक में आये बीडीसी, प्रधान को सम्बोधित करते हुए कहा निश्चित रूप से आप सभी विकास कार्यो को नीचे तक ले जाने हेतु महत्वपूर्ण कड़ी हो और केंद्र एव राज्य सरकार की हर योजना दूर दराज तक गांव क्षेत्र में गरीब तक पहुँचे उसके लिये हमारे बीडीसी ओर जिला पंचायत सदस्य प्रधान का उन योजनाओं के प्रति जगरूक होना जरूरी है। विधायक शिव अरोरा ने कहा भारत के लोकतंत्र में देश के प्रधानमंत्री से लेकर एक गांव के प्रधान तक कि भूमिका बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है, विधायक ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हमारी पंचायते मजबूत हो हर गांव विकास के कार्यो में आगे रहे और निश्चित रूप से गांव मजबूत होगा तो देश स्वयं ही मजबूती से आगे बढेगा। बैठक में राशन वितरण को लेकर भी खासा चर्चा हुई जिस पर विधायक शिव अरोरा ने कहा उनके द्वारा हाल ही में कुछ दिनों पहले खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक ली गयी थी जिनमे राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शिता से गरीब का हक गरीब को मिले यह विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने को कहा था । वही विधायक ने बैठक के माध्यम से स्पष्ट कहा अन्य विभागों में जो भी केंद्र एव राज्य की योजना अस्तित्व में है उसको पूरी निष्ठा से उन योजनाओं का लाभ गरीब तक पहुँचना अधिकारी सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान हरीश खनवानी , सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, गुरबाज सिंह, व अन्य क्षेत्रों के प्रधान बीडीसी आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *