



मार्च व चैती मेले मैं अधिकारियों की व्यस्तता के कारण केडीएफ जागरूकता बैठक टली
काशीपुर का मास्टर प्लान २०४१ से काशीपुर का आम नागरिक अभी अनमिज्ञ है बहुत सी भ्रांतियों से सभी चिंतित भी है। मार्च का महीना व्यस्त होने व अब चेती का मेले की वजह से अधिकारी व्यस्त है इस कारण केडीएफ़ जागरूकता बैठक भी नहीं करा पा रहा।
आज नगर निगम काशीपुर में श्री नवनीत पांडे आईएएस निर्देशक एवम् अपर सचिव नगर एवं आवास विभाग उत्तराखंड को ज्ञापन के माध्यम से काशीपुर मास्टर प्लान २०४१ में आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख़ को एक माह बढ़ाने व अधिकारियों के साथ जागरूकता बैठक कराने की माँग रखी जिसे उनके द्वारा शासन स्तर से शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। मेयर उषा चोधरी आयुक्त विवेक राय ने भी केडीएफ़ की माँग का समर्थन किया। केडीएफ़ ने अपर सचिव से द्रोण नहर पर बनाये जाने वाले बाई साफ़ जो पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग के बीच लटक रहा है को बनवाने में अपना सहयोग देने के साथ साथ लश्मीपुर माइनर पर लम्बित कार्य शीघ्र करवाने, बाजपुर रोड पर रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण हेतू रेलवे को ३.९५ करोड़ रुपये की धनराशि प्रदेश सरकार से दिलवाने का अनुरोध किया जिसे शासन स्तर पर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।