Homeउत्तराखंडबागेश्वर उप चुनाव भारी मतों से जीतने जा रही है कांग्रेस :कारण...

बागेश्वर उप चुनाव भारी मतों से जीतने जा रही है कांग्रेस :कारण महारा

Spread the love

देहरादून, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने बागेश्वर से लौटते हुए मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस बागेश्वर उप चुनाव भारी मतों से जीतने जा रही है । उन्होंने कहा कि वहां की जनता महंगाई बेरोजगारी और अन्य मुद्दों से काफी परेशान है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के उम्मीदवार के बैनर फाड़ने के साथ कांग्रेस के अन्य नेताओं को जबरन धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि 16 सालों से एक ही परिवार का वहां पर साम्राज्य था और बागेश्वर में कोई परिवर्तन नहीं आया लेकिन अब पढ़े-लिखे लोग बागेश्वर में परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बागेश्वर में महिलाओं का वोट प्रतिशत ज्यादा है और महिलाएं भी इस वक्त कांग्रेस को चाह रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में ऐसी महिलाओं के साथ कई जगह अभद्रता हुई जिसका जिक्र बागेश्वर में हो रहा है इसके साथ ही अंकित भंडारी केस में बागेश्वर की महिला भाजपा नेत्रियों ने कोई भी आवाज नहीं उठाई जिससे लोगों में अभी भी रोष व्याप्त है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं करती है और बेइजत कर रही है। आज भी यही वजह रही कि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने बीजेपी में शामिल हुए।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!