इंदिरा कालोनी गुरूद्वारा माता गुर्जर कौर में दशमपिता गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादोंं और माता गुजरी के शहीदी दिवस पर कीर्तन दरबार का आयोजन कर उनके बलिदान को याद किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंचकर गुरूद्वारा साहिब में शीश नवाया इस दौरान प्रबंधक कमेटी ने पूर्व विधायक ठुकराल एवं रामलीला कमेटी के महासचिव राजकुमार भूसरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया l इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शहीदी और कुर्बानी की ऐसी मिसाल इतिहास में कोई दूसरी नहीं है। मानवता और धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह ने कई युद्ध लड़े जिसमेंं चमकौर के युद्ध मे दो साहिबजादे मात्र 17 वर्ष और 14 वर्ष की आयु में शहीद हुए। इस दौरान धार्मिक दीवान सजाए गए और
रागी जत्थों ने शब्द कीर्तन कर संगत को निहाल किया। कार्यक्रम के दौरान गुरु का लंगर अटूट चलता रहा जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर छका। इस दौरान स० दीदार सिंह, पूर्व प्रधान बलवीर सिहं ,प्रीतम सिंह चावला, राजेन्द्र सिंह नत्था सिह, गुरजीत सिंह सहित संगत उपस्थित रही l