Homeउत्तराखंडएबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं को टेबलेट न मिलने पर महाविद्यालय में...

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं को टेबलेट न मिलने पर महाविद्यालय में सांकेतिक धरना दिया

Spread the love

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्र छात्राओं को टेबलेट न मिलने पर महाविद्यालय में सांकेतिक धरना दिया

 

काशीपुर। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को टेबलेट न मिलने पर महाविद्यालय में सांकेतिक धरना दिया। विदित हो कि 3 फरवरी को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ चंद्र राम को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था। उसके बाद 7 फरवरी को महाविद्यालय प्राचार्य के न मिलने पर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन प्रेषित किया गया था, जिसमें दो दिन की चेतावनी देते हुए सकारात्मक निर्णय देने को कहा था। इसके उपरांत भी मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय न मिलने पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि वंचित विद्यार्थियों को टेबलेट की धनराशि (12 हजार रुपये) मिले। महाविद्यालय में स्वच्छता का वातावरण रहे। पानी की सुचारू रूप से व्यवस्था हो। नए वाटर कूलर लगवाए जाएं एवं शौचालय ठीक कराया जिये। महाविद्यालय के दोनों गेट पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए और बीए, बीएससी बीकॉम के डिपार्टमेंट्स में लाइट एवं पंखों की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा था कि मांगे पूरी न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे। इसको लेकर आज विद्यार्थी परिषद ने सांकेतिक धरना शुरू किया। इस दौरान आदित्य गौतम, अंशु पाल, सूर्यम श्रीवास्तव, निशांत दीक्षित व कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!