मृतक परिवारों को एक करोड़ की सहायता राशि दे सरकार

खबरे शेयर करे -

 

आपदा नहीं लापरवाही से जानमाल का नुकसान हुआ

रामनगर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में कल करंट लगने से एक मजदूर की मृत्यु होने पर आज मृतक का पंचनामा करने के लिए पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पंचनामा की कार्यवाही को अंजाम दे रहे थे तो ऐसे में उस विद्युत लाइन पर निहायत गैरजिम्मेदाराना तरीके से विद्युत प्रवाह करके वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को करंट लगने से बड़ी संख्या में लोगों की घटनास्थल पर मृत्यु हो जाना अत्यंत दुखद घटना है। यह घटना कोई दैवी आपदा न होकर मानव जनित दुर्घटना है, जिसके लिए सरकार का तंत्र दोषी है। आम आदमी पार्टी इस घटना के सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने, शोकसंतप्त परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हैं।
हमारी मांग है कि घायलों को शीघ्र उचित इलाज की व्यवस्था की जाय। पीड़ित परिवारों को प्रति परिवार एक करोड़ का मुआवजा दिया जाय। विद्युत लाइन जिसके करंट से इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हुई में करंट छोड़ने के दोषी अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करके आवश्यक कानूनी कार्यवाही करके दंडित किया जाय। सरकार अपनी इस गलती के लिए जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एस पी एस रावत ने जानकारी देते हुए कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया रावत ने कहा घटना की उच्च स्तरीय जांच हो,आम आदमी पार्टी के पूर्व चमोली विधानसभा प्रभारी अनूप सिंह रावत ने कहा कि यह सरकारी लापरवाही के कारण हुआ जिसके लिए सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *