Homeउत्तराखंडमृतक परिवारों को एक करोड़ की सहायता राशि दे सरकार

मृतक परिवारों को एक करोड़ की सहायता राशि दे सरकार

Spread the love

 

आपदा नहीं लापरवाही से जानमाल का नुकसान हुआ

रामनगर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में कल करंट लगने से एक मजदूर की मृत्यु होने पर आज मृतक का पंचनामा करने के लिए पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पंचनामा की कार्यवाही को अंजाम दे रहे थे तो ऐसे में उस विद्युत लाइन पर निहायत गैरजिम्मेदाराना तरीके से विद्युत प्रवाह करके वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को करंट लगने से बड़ी संख्या में लोगों की घटनास्थल पर मृत्यु हो जाना अत्यंत दुखद घटना है। यह घटना कोई दैवी आपदा न होकर मानव जनित दुर्घटना है, जिसके लिए सरकार का तंत्र दोषी है। आम आदमी पार्टी इस घटना के सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने, शोकसंतप्त परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हैं।
हमारी मांग है कि घायलों को शीघ्र उचित इलाज की व्यवस्था की जाय। पीड़ित परिवारों को प्रति परिवार एक करोड़ का मुआवजा दिया जाय। विद्युत लाइन जिसके करंट से इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हुई में करंट छोड़ने के दोषी अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करके आवश्यक कानूनी कार्यवाही करके दंडित किया जाय। सरकार अपनी इस गलती के लिए जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एस पी एस रावत ने जानकारी देते हुए कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया रावत ने कहा घटना की उच्च स्तरीय जांच हो,आम आदमी पार्टी के पूर्व चमोली विधानसभा प्रभारी अनूप सिंह रावत ने कहा कि यह सरकारी लापरवाही के कारण हुआ जिसके लिए सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!