



श्री हरिचांद गुरुचांद मतुआ सेवा समिति की हुई बैठक,जानिए बजह
दिनेशपुर। श्री हरिचांद गुरुचांद मतुआ सेवा समिति की बैठक में दिवंगत आचार्य गोपाल महाराज के शिष्य विवेकानंद महाराज और उनके साथियो पर आगामी महावारुणी स्नान महोत्सव को रुकवाने का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया गया। बैठक में मतुआ अनुयायिओं से विवेकानंद महाराज के बहिष्कार की अपील की गई।
बता दे कि मंदिर समिति और दिवंगत आचार्य गोपाल महाराज के शिष्य विवेकानंद महाराज और उनके साथियो के बीच वस्चर्व को लेकर विवाद चल रहा है।मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस बीच मतुआ सेवा समिति की ओर से आगामी महावारूणी स्नान महोत्सव को लेकर शुक्रवार की शाम को मंदिर परिसर में बैठक बुलाई गई थी।बैठक मे बड़ी संख्या में मतुआ अनुयायी पहुंचे।इस बीच विवेकानंद महाराज के पक्ष के लोगों ने कोर्ट का हवाला देते हुए मंदिर परिसर में होने वाली बैठक को प्रशासन के माध्यम से रुकवा दिया। जिस पर लोग आक्रोशित हो गएं।उन्होंने अन्य स्थान पर बैठक करके विवेकानंद की कड़ी निंदा की।कहा कि विवेकानंद पिछले 40 वर्षों से चली आ रही महावारूणी स्नान महोत्सव को रुकवाने का षड्यंत्र रच रहा है,जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।बैठक में देशभर के मतुआ अनुयायियों से विवेकानंद के बहिष्कार की अपील की गई।साथ ही कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई जारी रखने का निर्णय लिया गया।बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधीर राय, नारायण साहा, अरविंद मजूमदार,हिमांशु सरकार,शंकर मंडल, निखिल बढ़ई,शंभू सरदार,बकुल हालदार, सुनील मंडल, शिशिर तरफदार,आदित्य मल्लिक आदि मौजूद थे।