



काशीपुर। उत्तरकाशी जिले के एक ब्लाक में मंदिर में अनुसूचित जाति के युवक के प्रवेश करने पर स्वर्ण जाति के लोगों द्वारा जलती लकड़ी से रात भर पीटे जाने की दुस्साहसिक वारदात की घोर भर्त्सना करते हुए कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष जय सिंह गौतम ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस जघन्य अपराध का संज्ञान लेकर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश पुलिस को दिये जाने चाहिए। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जय सिंह गौतम ने कहा किउत्तरकाशी जिला अंतर्गत बैनोल गांव निवासी आयुष पुत्र अंतरलाल बीती नौ जनवरी की शाम गांव के कौवल मंदिर में दर्शन के लिए गया था। तभी मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने अचानक उस पर हमला किया और फिर उसे मंदिर में ही बांध दिया गया। इस दौरान गांव के पांच सवर्णों ने जलती लकड़ी व अंगारों से उसे रातभर पीटा जिससे वह बेहोश हो गया। अगली सुबह होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। आयुष के मुताबिक, सवर्णों ने उसे मंदिर में प्रवेश करने पर पीटा।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आयुष की तहरीर परमोरी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जोकि नाकाफी है। जय सिंह गौतम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस जघन्य अपराध का संज्ञान लेकर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश पुलिस को दिये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में अनुसूचित जाति के किसी भी व्यक्ति पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।