कुण्डा थाना पुलिस टीम ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया
काशीपुर। अदालत से विभिन्न मामलों में जारी वारंट के आधार पर तीन वारंटियों को कुण्डा थाना पुलिस की टीमक्षने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैकडाउन एनबीडब्ल्यू (गैर जमानतीय वारंट) वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में इसाजत अली पुत्र नजाकत अली निवासी पानी की नहर के पास ब्लॉक प्रमुख के घर नजदीक ग्राम कुण्डा को धारा 138 एनआई एक्ट में, अनिल कुमार पुत्र किरनपाल निवासी ग्राम नवलपुर कुण्डा को धारा 60 आबकारी अधिनियम में तथा नाजिम पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम लालपुर कुण्डा को एमवी एक्ट में जारी वारंट के आधार पर उपनिरीक्षक होशियार सिंह, भूमिका पाण्डे,
हेड कांस्टेबल संजय कालाकोटी, मनोज जोशी व नरेश चौहान ने गिरफ्तार किया है।