Homeउत्तराखंडराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड के कराटे खिलाड़ियों ने जीते पदक।

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड के कराटे खिलाड़ियों ने जीते पदक।

Spread the love

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। दिनांक 28 से 23 दिसंबर 2022 तक एसकेआरआई शितो रियू कराटे फैडरेशन के तत्वावधान एवं चण्डीगढ़ युनिवर्सिटी, पंजाब के सौजन्य से आयोजित हुई एसकेआरआई सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में एक बार फिर उत्तराखंड राज्य के कराटे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राज्य का मान बढ़ाया।

जानकारी देते हुए एमेच्योर कराटे-डू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव सिहान किशोर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 राज्यों के लगभग 800 खिलाड़ियों व 150 से भी ज्यादा रैफरी व जजों ने प्रतिभाग किया। और आगे सिहान किशोर सिंह ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सब जूनियर काता इवेंट में सृष्टि वशिष्ठ ने स्वर्ण पदक, एवं (–40 किग्रा ) भारवर्ग की कुमिते स्पर्धा में रजत पदक, सीनियर महिला कुमिते इवेंट (-55 किग्रा) में प्रिया विश्वास ने रजत पदक एवं, (-61 किग्रा) में लक्ष्मी सामंत ने रजत पदक जीते।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 3 रजत पदक सहित कुल 4 पदक अर्जित कर राज्य का नाम गौरवान्वित किया। ओर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जल्द ही जिला व राज्य संघ द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा।

इस उपलब्धि पर डॉ. नागेंद्र शर्मा, भारत भूषण चुघ, शंकर सिंह बसेरा, ऋषि पाल भारती, राजीव राणा, हरीश धीर, चेतन धीर, शेखर सक्सेना, राजेश कोली, सतनाम चावला, ए.जे. बटसर, श्रीमती साधना बटसर, रघु रावत, गंगा मेहरा, हिमा भट्ट, कंचन बसेरा, अजय शर्मा, शालिनी शर्मा, कुलदीप चंदेल, कमल सिंह, जय प्रकाश, बलविंदर सिंह सहित सभी खेल प्रेमी जनता ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!